डीएमएफटी के तहत 20 एमबीबीएस डॉक्टर एवं सीएसआर के तहत दो विशेषज्ञ डॉक्टर की होगी नियुक्ति : डीसी

0
IMG-20230918-WA0005

 

  • डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों की
  • उपायुक्त ने समीक्षा की
  • अधिकारियों को दिए कई निर्देश
  • जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी सुदृढ़

झारखण्ड/पाकुड़ : डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सोमवार को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 

इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संबंधित कार्यपालक अभियंताओं व अधिकारियों से पूर्व से संचालित योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने डीएमएफटी की राशि से जिला में 20 एमबीबीएस डॉक्टर एवं सीएसआर मद से दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति संविदा पर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उपायुक्त के निर्देशानुसार ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई भी निविदा निकाला जाएगा।

 

 

 

वहीं शिक्षा विभाग को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिस विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम की आवश्यकता है, उसका प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। डीएमएफटी मद से किए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल इत्यादि की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रगति के रिपोर्ट अवश्य संलग्न करें। इसके अलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समयावधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसी योजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, उन्हें जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

 

मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, पीआरडी से दीपाली साह समेत अन्य उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *