आधी रात को राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली समय से पहले भंग करने का लिया फैसला, जानें अब क्या होगा पाकिस्तान में

0
  •  पाकिस्तान में 90 दिनों के भीतर होगा चुनाव
  • शहबाज शरीफ की सलाह पर पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार आधी रात को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ को उसके 5 साल के संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से 3 दिन पहले भंग कर दिया। अब चुनाव आयोग को देश में 90 दिन में चुनाव कराने होंगे।

 

 

निचले सदन को भंग करने के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है। शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की थी।

 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार और दो दिन सत्ता में रह सकती थी और 11 अगस्त को संसद भंग करना चाहती थी, लेकिन उसका मानना है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी के पूर्व नेता राष्ट्रपति अल्वी निचले सदन को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी करने से इनकार कर सकते हैं।

 

صدر مملکت ڈاکٹر عارف علوی نے قومی اسمبلی تحلیل کر دی

صدر مملکت نے قومی اسمبلی کی تحلیل وزیر ِ اعظم کی ایڈوائس پر آئین کے آرٹیکل 58 ایک کے تحت کی pic.twitter.com/B7kGkMWLEh

— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) August 9, 2023

 

 

 

नेशनल असेंबली समय से पहले भंग होने के बाद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराएगा। यदि नेशनल असेंबली ने अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा कर लिया होता, तो चुनाव 60 दिनों के भीतर कराए जाते।

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed