टीसी देने के एवज में प्रभारी प्रधान शिक्षक बच्चों से वसूलते थे राशि, किए गए निलंबित

images (66)

 

  • जिला शिक्षा अधीक्षक को दोषी शिक्षक के विरुद्ध निलंबित करने का उपायुक्त ने दिया आदेश
  • जांच में प्रभारी प्रधान शिक्षक को दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के महेशपुर प्रखंड-1 स्थित मध्य विद्यालय चांदपुर-1 में कार्यरत प्रभारी प्रधान शिक्षक श्री थोमास टुडु द्वारा विद्यालय स्थानांतरण (TC) निर्गत के एवज में बच्चों से राशि वसूली की मामले में सामने आया था।

 

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दोषी शिक्षक के विरुद्ध निलंबित करने का आदेश दिया। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी महेशपुर एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेशपुर-1 को जांच करने का आदेश दिया गया था। जांच में प्रभारी प्रधान शिक्षक श्री थोमास टुडु, मध्य विद्यालय चांदपुर महेशपुर-1 को दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड श्री मुकुल राज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

 

निलंबन अवधि में श्री टुडू का मुख्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक पाकुड़ कार्यालय निर्धारित किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *