मुहर्रम पर्व के सफल क्रियान्वयन को लेकर नवनियुक्त डीसी ने नियंत्रण कक्ष एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों का लिया जायजा
- जिले में सभी चिह्नित जुलूस और अन्य संभावित जगह संयुक्त आदेश के अनुसार पुलिस-बल, अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं : डीसी
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नवनियुक्त उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने आज सर्वप्रथम नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों से संबंधित बीडीओ – सीओ / थाना प्रभारी / विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी से संपर्क में रहने को कहा।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित ने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों/चौक चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किया गया है।
इसके पश्चात उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को देने की अपील की।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, डीएसओ श्री संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम समेत अन्य उपस्थित थे।