ज्ञानवापी केस : वाराणसी कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
- ASI सर्वे की इजाजत
वाराणसी कोर्ट ने आज शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित जगह को छोड़कर पूरे परिसर में ASI सर्वे की इजाजत दे दी।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने ASI सर्वे का आदेश दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को हिंदू पक्ष ने परिसर के ASI का अनुरोध किया था। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि इन याचिकाकर्ताओं ने ही पहले एक अन्य याचिका में मंदिर परिसर के अंदर ‘श्रृंगार गौरी स्थल’ पर प्रार्थना करने की अनुमति मांगी थी। मस्जिद परिसर में एक संरचना मिली थी, जिसे हिन्दू पक्ष के लोगों ने शिवलिंग बताया तो वहीं दूसरे पक्ष ने फव्वारा होने का दावा किया था।