ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ग्रामीण विकास मंत्री ने की गहन समीक्षा
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के महेशपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आज गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री आलमगीर आलम ने जिले के सभी बीडीओ के साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार के द्वारा वर्ष 2020 में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पांच योजनाएं संचालित की गई थी। कोरोना के कारण योजनाओं का संचालन कुछ अवधि के लिए थम सी गई थी। उसके बाद इन योजनाओं में पूरे राज्य में कार्य प्रारंभ हुआ। इन योजनाओं की समीक्षा जिला के साथ साथ प्रखंडस्तर पर भी आवश्यक है।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दो चरण में लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसकी स्वीकृति एवं क्रियान्वयन की प्रखंडवार जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
माननीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पोटो हो खेल मैदान का विकास किया जाना है ताकि गांव की प्रतिभा निखर कर राज्य स्तर पर आये और आगे बढ़े इसके लिए सरकार गंभीर है। प्रखंड के पंचायतों में प्रारंभ की गई पोटो हो खेल योजना के स्थिति की जानकारी ली और इसमें प्रगति करने को कहा। साथ ही दीदी बाड़ी योजना, फूलो झानो योजना एवं जल समृद्धि योजना की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है उसमें कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई।
वहीं अधिकारियों ने मंत्री महोदय को यह विश्वास दिलाया कि जल्द ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य को तय समय में पूर्ण करा लिया जाएगा।