दर्दनाक : बस में आग लगने से 26 यात्रियों की मौके पर मौत

0

महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागपुर से पुणे जा रही इस बस का टायर फट गया और डिवाइडर से टकराकर पलटने के बाद इसमें आग लग गई।

 

 

पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई।

 

 

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने बताया कि बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

 

 

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। इन्हें जान बचाने का मौका भी नहीं मिला। ड्राइवर समेत कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। यह भी कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। इस वजह से ही बस में आग लगी।

 

 

  • मुआवजे का ऐलान

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया। सीएम शिंदे ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है। कहा जा रहा है कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।

 

 

  • गृहमंत्री ने हादसे पर जताया शोक

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed