आगामी 21 जून (बुधवार) तक वर्ग आठ तक के सभी कोटि के विद्यालय बंद रहेंगे
झारखण्ड/राँची : तेज धूप एवं बढ़ती लू के मद्दे नजर संपूर्ण झारखण्ड के स्कूलों को आगामी 21 जून (बुधवार) तक वर्ग आठ तक के सभी कोटि के विद्यालय बंद रहेंगे।
झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सरकार के सचिव के आदेशानुसार झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी तथा लूं को देखते हुए पहले सभी कोटी के विद्यालय 14 जून तक अवकाश की घोषणा की गई थी। फिर 16 जून, अब तीसरी बार 21 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी।
गर्मी एवं तेज धूप के प्रकोप को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छुट्टी की तिथियों में आंशिक सुधार करते हुए वर्ग अष्टम तक की अवकाश की तिथि 21जून वुधवार तक के लिए बढ़ा दी है । वहीं वर्ग 9 से 12 तक अध्ययन अध्यापन कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे।
राज्य में संचालित सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालय आगामी 21 जून बुधवार तक वर्ग आठ तक विद्यालय का संचालन स्थगित रखने की आदेश दी गई है।