जिला में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध : उपायुक्त
- उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा की
- संबंधित अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश
झारखण्ड/पाकुड़ : आज रविवार देर शाम को उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिले में संचालित सभी कोटि के उच्च /उच्चतर एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परीक्षाफल पर विद्यालयवार समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से परीक्षाफल में सुधार करने से संबंधित चर्चा की गई। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, उन्हें रोटेशन के माध्यम से शिक्षकों की आपूर्ति कर शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ कर परीक्षाफल में सुधार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने मैट्रिक परीक्षाफल में पाकुड़ जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन का सराहना की, कहा कि भविष्य में इस दिशा में और अधिक बेहतर प्रयास करने की अपेक्षा की है ताकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
उपायुक्त ने उतीर्ण करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथ ही उच्च शिक्षा हेतु हर संभव मदद करने की बात कही है। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर परिणाम से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उम्मीद है अगले वर्ष भी बच्चे और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। जिले में शिक्षा का स्तर और अधिक बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी,यहां के विद्यार्थी राज्य में शत प्रतिशत अंक लाकर राज्य में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल दिया जा रहा है ताकि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की जा सके।
इस बैठक मैं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज एवं सभी प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे।