पाकुड़ में अवैध रूप से घर में लग रहे टावर पर विभाग सख्त

Made with LogoLicious Add Your Logo App
- मामला टिनबंगला का
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के कौशलेस कुमार यादव नगर प्रशासक ने टिनबंगला में लग रहे अवैध टावर को तत्काल रोक लगाया और उसे नोटिस दिया।
- हुई पूछताछ
वहां पूछताछ भी किया गया कि किस आधार पर आपके द्वारा टावर लगाए जा रहे हैं। इसका नक्शा बना है कि नहीं, रकवा संख्या क्या है, इसका नक्शा किसने बनाई और कहां से बनवाएं इस सारी बातें उन्होंने पूछा और तत्काल काम को बंद करवा दिया।