क्या आपने भी उत्कृष्ट विद्यालय में किया है अप्लाई, जानें परीक्षा तिथि व चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी जानकारी

0
  • उत्कृष्ट विद्यालयों की 12 हजार सीटों के लिए आएं 41000 से ज्यादा आवेदन
  • 30 मई को आयोजित की जाएगी चयन परीक्षा
  • पहली मेरिट सूची 7 जून को एवं 12 जून से शुरू होगा प्रवेश
  • दूसरे चरण में राज्य भर में 325 ब्लॉक स्तर के स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तर के मॉडल स्कूल स्थापित करने की योजना

झारखण्ड/राँची : राज्य सरकार द्वारा संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में करीब 12 हजार सीटों पर दाखिले के लिए 41 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूलों में जाने वाले बच्चों को निजी स्कूलों के समान गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अकादमिक सुधार के हिस्से के रूप में 2 मई को 80 सरकारी उत्कृष्ट स्कूलों का उद्घाटन किया था। अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा तय आवेदन की अंतिम तारीख 25 मई तक उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए उपलब्ध 11,986 सीटों के मुकाबले 41,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों की संख्या कुल सीटों की तुलना में 345 फीसदी अधिक है।

 

देवघर से सबसे अधिक 4241, पलामू से 3524,रांची से 2766 लोहरदगा से 2637 और चतरा से 2391 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से 1996, सरायकेला खरसावां से 1929 और हजारीबाग से 1859 आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि पहली मेरिट सूची 7 जून को प्रकाशित की जाएगी और मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश 12 जून से शुरू होंगे।

 

 

बताते चलें कि 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 15 लाख स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने के सरकार के उद्देश्य का हिस्सा हैं, जिसमें दूसरे चरण में राज्य भर में 325 ब्लॉक स्तर के स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तर के मॉडल स्कूल स्थापित करने की योजना शामिल है।

 

पिछले महीने खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के कम से कम 10 छात्रों ने जेईई (मेन्स) में अर्हता प्राप्त की थी, जो ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित समुदायों के बीच लैंगिक असमानताओं को कम करने के लिए एक सरकारी परियोजना का हिस्सा था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed