ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों को बेहतर से बेहतर बनाएंगे : आलमगीर आलम

0

झारखण्ड/पाकुड़ : माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार आलमगीर आलम ने आज सोमवार को पाकुड़ परिसदन में कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संवर्द्धन में निवेश को बढ़ाकर गांव के अति गरीब परिवारों हेतु आजीविका के स्थाई स्त्रोत का सृजन करने के उद्देश्य से मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागबानी योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। साथ ही मनरेगा एवं राज्य योजना मद के अभिसरण से बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना के तहत पाकुड़ जिलें को 3120 अदद बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

 

आज पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना के तहत लाभुकों का चयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

 

 

माननीय मंत्री ने कहा कि 15 वें वित आयोग में हाल ही में 626 करोड़ आया है। उसमें टाइड में 258 करोड़ और अनटाइड में 388 करोड़ रुपए आए हैं। सभी जिलों को पैसा भेज दिया गया है।

 

 

आगे उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान गांव में बसता है मेरा मानना भी है कि गांव में अधिक से अधिक कार्य करेंगे, रोजगार देंगे तो अधिक से अधिक शक्तिशाली होंगे। जो काम कई वर्षों से पूरा नहीं हुआ उस कार्य को मेरे सरकार ने पूरा किया। 10 साल से अधिक का बनी हुई सड़क है तो उसका विधायक, एमपी की अनुशंसा करने की जरूरत नहीं है। डायरेक्ट विभाग द्वारा भेजा जाएगा तो रोड का निर्माण करा दिया जाएगा।

 

 

हम ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों को बेहतर से बेहतर बनाएंगे और ऐसा बनाना चाहते हैं कि प्रखंड से मुख्यालय 30 मिनट में पहुंच जाएं। स्कूल, सदर अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन आदि को रोड से जोड़ने का कार्य किया गया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed