गांव को ओडीएफ प्लस बनाने को लेकर जल सहियाओं के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

IMG-20230518-WA0000

झारखण्ड/पाकुड़ : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत प्रखंड हिरणपुर के पंचायत बागसीसा पंचायत भवन में जलसहियाओं का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत के मुखिया सुलेमान मुर्मू ने की।

इस अवसर पर जिला समन्वयक (आईईसी)इमरान आलम ने उपस्थित जलसहिया को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु विभिन्न विभाग के सहयोग से कचरा प्रबंधन हेतु विभिन्न अवयवों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सूखा कचरा के लिए नाडेप कंपोस्ट पिट ,वर्मी कंपोस्ट पिट, भस्मक का निर्माण,गोबर गैस प्लांट,प्लास्टिक प्रबंधन केंद्र तथा गीला कचरा प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा का निर्माण एवं किचन गार्डन इत्यादि के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में निरंतर इस्तेमाल हेतु ग्रामीणों के साथ निरंतर बैठक कर जानकारी देते हुए इसके उपयोग एवं रखरखाव पर चर्चा किया जाना है।

 

 

वहीं बारी-बारी से सभी जलसहिया दीदियों का कॉम्पोनेंट वाइज समीक्षा करते हुए जीपी स्वच्छता प्लान फॉर्मेट पर चर्चा की गई और डेटा संग्रह किया गया। वही ग्रामों को एक स्टार तीन स्टार एवं फाइव स्टार में लाने हेतु मुखिया द्वारा सभी जल सहिया से आग्रह किया गया कि प्रतिदिन अपने ग्रामों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे कि शौचालय का निरंतर इस्तेमाल सुनिश्चित की जा सके। सामुदायिक स्थलों की साफ-सफाई इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा सके। वही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले जलसहिया पर कार्रवाई करते हुए पद मुक्त करने की भी बात कही गईl

 

 

इस अवसर पर कनीय अभियंता रीना मुर्मू, प्रखंड समन्वयक राज कुमार मंडल, स्वच्छता ग्राही महादेव रंजन सहित जल सहिया दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *