दिल्ली में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस
- 24 घंटे में सामने आए 1040 केस
- 7 की मौत
- पॉजिटिविटी रेट 21.16 फीसदी दर्ज
राजधानी में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। मामले फिर बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,040 नए मामले सामने आए और इसके कारण 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है।
7 में से 3 मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था जबकि 2 मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गयी है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 4,915 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।