पाकुड़ जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का हुआ निरीक्षण
- स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के अभियंता प्रमुख व संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण
- अभियंता एवं संवेदक को कार्य की गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश
- विलंब होने की स्थिति में राशि की कटौती संबंधित संवेदक से की जाएगी : अभियंता प्रमुख
- अमड़ापाड़ा प्रखंड में निर्मित किए जा रहे विभिन्न एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जल जीवन मिशन के तहत पाकुड़ जिला में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहरा पंचायत के कालझोड़ एवं भिलाई पंचायत पाडेरकोला जितको एवं पचुवाड़ा पंचायत के बरमसिया ग्राम में निर्मित किए जा रहे एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण श्री रघुनन्दन शर्मा, अभियंता प्रमुख एवं श्री राजीव रंजन, संयुक्त सचिव के द्वारा बारी-बारी से योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
अभियंता प्रमुख श्री रघुनंदन शर्मा के द्वारा लिट़्टीपाड़ा बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनाए गये इंटेक वेल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अभियंता एवं संवेदक को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण करें अन्यथा विलंब होने की स्थिति में राशि की कटौती संबंधित संवेदक से की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता श्री अभिजीत कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस श्री रितेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।