नशेड़ी ने हवा में यात्रियों के उड़ाये होश, करतूत से खतरे में आए यात्री

0
  • हवा में प्लेन का इमरजेंसी गेट लगा खोलने 

इंडिगो की उड़ान से दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे विमान में उस समय लोगों के होश उड़ गए जब नशे में एक यात्री ने हवा में ही विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया। CISF ने इस मामले में कानपुर के 30 वर्षीय यात्री गिरफ्तार किया है।

 

 

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘बताया कि कानपुर के पत्रकारपुरम निवासी राजेश कुमार का पुत्र प्रतीक शुक्रवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-308 में यात्रा कर रहा था। वह 18-F सीट पर बैठा था और नशे की हालत में था। उसने विमान में बैठे अन्य यात्रियों को परेशान किया और आपात निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया।

 

 

चालक दल के एक सदस्य तेजस्वी शाह की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 और 336 तथा विमानन अधिनियम की धारा 11 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

 

इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही 6ई 308 उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया था।

 

 

इंडिगो ने कहा कि इस उल्लंघन का पता चलने पर विमान में मौजूद चालक दल के सदस्य ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया। उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन से कोई समझौता नहीं किया गया और बेंगलुरु पहुंचने पर दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दिया गया।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed