अमरनाथ यात्रा के लिए जानें हर जरूरी अपडेट, ऑनलाइन पंजीकरण से सभी तरह के सर्टिफिकेट

0
images (32)
  • इस बार 66 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा 
  • ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से आरंभ होगा
  • मेडिकल फिटनेस और सर्टिफिकेट हुआ अनिवार्य

इस बार भी अमरनाथ यात्रा में करीब 10 लाख लोगों को न्‍योता दिया गया है। इस बार यह यात्रा 66 दिनों तक चलेगी, जबकि पिछले साल यह 43 दिन चली थी और वर्ष 2019 में यह 46 दिनों तक चली थी जबकि वर्ष 2018 में 46 दिन।

 

 

इस बार 27 जून को आरंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले का तंदरुस्त होना जरूरी होगा अर्थात बिना मेडिकल फिटनेस और मेडिकल सर्टिफिकेट के कोई भी इसमें शामिल नहीं होगा।

 

इस बार दोनों रास्तों पर यात्रियों की संख्या पर फिलहाल कोई बंदिश लागू नहीं की गई है। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले कई श्रद्धालुओं की स्वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं के कारण हर साल मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्राइन बोर्ड ने इस बार भी फैसला किया है कि यात्रा के लिए पंजीकरण कराने के समय श्रद्धालुओं को चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आज श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। बैठक में हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालुओं के संबंध में चर्चा की गई। प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड ने हृदय संबंधी समस्याओं के कारण मारे जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर चर्चा की।

 

बोर्ड ने तया किया कि यात्रा के लिए पंजीकरण कराने के समय श्रद्धालुओं को किसी पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। देशभर के राज्यों/केंद्र शासित राज्यों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की नामित बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिदिन 20 हजार लोगों का पंजीकरण किया जाएगा।

 

बोर्ड की बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण वक्त से हो जाए। इसलिए इसे इस बार 11 अप्रैल से ही आरंभ कर दिया जाएगा। यात्रा पर जाने वाले सभी पंजीकृत श्रद्धालुओं का अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से दुर्घटना बीमा नि:शुल्क किया जाएगा।

 

यह फैसला श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में किया गया। बर्फबारी थमते ही सुरक्षाबलों व प्रशासन से सुरक्षा प्रबंध शुरू करने के लिए कहा जाएगा। जानकारी के लिए वर्ष 2012 की यात्रा के दौरान 128 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

 

इस बार यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा और उसके बाद हर पंजीकृत श्रद्धालु का बोर्ड की ओर से निःशुल्क बीमा किया जाएगा। यात्रा कैंपों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। बोर्ड ने यात्रा के दौरान लंगर की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी है।

 

 

यात्रा में 13 साल से कम और 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमानतः 10 लाख लोगों को न्‍योता दिया गया है, लेकिन साथ ही करंट पंजीकरण का विकल्प भी खुला रखा गया है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *