• रुपये से भरा बैग व बाइक लेकर हुए फरार
  • हेमंत सोरेन सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा : रमेश पांडेय

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिले के भूली आजाद नगर तीन नंबर इमामबाड़ा के समीप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी को गोलीमार कर रुपयों से भरा बैग व उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना आज मंगलवार की दोपहर करीब 1ः00 बजे की है।

 

घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बैंक कर्मचारी झरिया चैथाई कुली निवासी राजा कुमार सिंह ने बताया कि वह सुबह 9ः00 बजे भूली आजाद नगर की महिलाओं से रिकवरी करने गया था। कई महिलाओं से पैसा इकट्ठा करने के बाद वह पैसे लेकर अपनी बाइक से ब्रांच लौट रहा था। कुछ ही दूरी पर दो युवकों ने रुकने का इशारा किया, भुक्तभोगी राजा के बाइक रोकते ही घात लगाए युवकों ने हथियार दिखाकर रुपए से भरा बैग छीनने लगे। उसने पूरी ताकत लगा दी और वह किसी को बैग छीनने नहीं दिया। छीना झपटी के दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, पहली गोली उसे लगी नहीं, पर दूसरी गोली उसके जांघ पर लग गई जिससे वह गिर पड़ा। अपराधियों ने उसे खून से लथपथ छोड़ उसके बाइक व रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

 

बाद में स्थानीय लोगों की नजर घायल राजा पर पड़ी और लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। साथ ही भुक्तभोगी ने बताया कि अपराधी मास्क लगाए हुए थे। जिसके कारण अपराधियों को पहचान नहीं पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

विहिप के पूर्व जिला मंहामंत्री सह समाज सेवी रमेश पाण्डेय ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार जब से बनी है अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। इसके पूर्व में भी कोयलांचल में कई लोगों के आलावे बैकं कर्मियों के साथ घटना के अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जा चुका है।

 

आज बैंक कर्मी दिन के उज्जाले में कार्य करने में अपने को सुरक्षित महसुस नहीं कर रहे है। तो रात के अंधेरे में आम जनता के साथ क्या घटना घेटेगी जिसका कोई पता नही है। मैं राज्य सरकार व जिलाप्रशासन से मांग करता हूँ कि अविलंब अपराधियों पर नकेल कसने का काम करे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *