बैंक, डाकघरों और एलआईसी में आम जनता की जमा पूंजी को ले ममता ने कही बड़ी बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंक, डाकघरों और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास जमा लोगों की पूंजी को लेकर चिंता जताई और दावा किया कि भविष्य में ऐसे संस्थानों के अस्तित्व को खतरा हो सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एलआईसी ने गौतम अडाणी के कारोबार में पैसा लगाया हुआ है।
बनर्जी का यह बयान उद्योगपति गौतम अडाणी के कारोबार में कथित अनियमितताओं पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद आया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एलआईसी ने गौतम अडाणी के कारोबार में पैसा लगाया हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के परोक्ष संदर्भ में बनर्जी ने कहा कि किसी दिन वे कहेंगे कि एलआईसी, बैंक और डाकघरों को बंद करते हैं, ऐसे में जनता कहां जाएगी? बनर्जी पंछाला में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और सरकारी योजनाओं के विस्तार से संबंधित कार्यक्रम में बोल रही थीं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आम जनता जीवन बीमा और बैंक जमा में निवेश करती है, जो विभिन्न उद्योगपतियों को ऋण दे रहे हैं।