जानें कानून मंत्री ने संसद में Uniform Civil Code लागू होने पर क्या कहा
देश में समान नागरिक संहिता को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। क्या मोदी सरकार देश में Uniform Civil Code लागू करने जा रही हैं। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में इसे लेकर पूरी जानकारी दी।
कानून मंत्री ने बताया कि सरकार ने भारत के 21वें विधि आयोग से समान नागरिक संहिता से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जांच करने और उस पर सिफारिशें करने का अनुरोध किया था। हालांकि विधि आयोग का कार्यकाल 4 साल पूर्व ही समाप्त हो चुका है।
रिजिजू ने बताया कि 21वें विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त, 2018 को समाप्त हुआ। उन्होंने बताया विधि आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समान नागरिक संहिता से संबंधित मामला 22वें विधि आयोग के पास विचार के लिए भेजा जा सकता है। रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार द्वारा फिलहाल समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एजेंसियां