झामुमो जिला कमेटी पाकुड़ ने प्रधानमंत्री मोदी का किया पुतला दहन
झारखण्ड/पाकुड़ : झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में पाकुड़ सदर बिरसा चौक मैं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि विगत दिनांक 11 नवंबर 2022 को जन भावना के अनुरूप झारखण्ड विधान सभा से पारित “स्थानीयता विधेयक” को राज्यपाल महोदय द्वारा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर राज्य सरकार को वापस कर दिया गया है। जिसमें महामहिम राज्यपाल के इस फैसले से पूरे राज्य के मूलवासी आदिवासियों के भावनाओं चोट पहुंची है।
आदिवासी मूलवासीयों के उत्थान के लिए झारखण्ड अलग राज्य बना था राज्य के मुख्यमंत्री का उद्देश्य है की आदिवासी मूलवासीयों को नौकरी में पहली प्राथमिकता मिलना चाहिए आज आदिवासियों मूल वासियों यहां के खतियान धारी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देना क्या असंवैधानिक बात है भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय सत्ता में बैठे लोग झारखण्ड की जनविरोधी है मोदी सरकार ने झारखण्ड की लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री झारखण्ड के कॉल कंपनियों के पास राज्यों का 136000 करोड़ रुपए बकाया राशि की मांग सैकड़ों बार कर चुके हैं लेकिन केंद्र में बैठे अंधी बहरी सरकार राज्य की टैक्स का रुपया नहीं दे रही है उल्टा हमारे मुख्यमंत्री के ऊपर संवैधानिक संस्था के माध्यम से असंवैधानिक कार्य केंद्र में बैठी मोदी सरकार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी आम जनों की सरकार के द्वारा विधान सभा से पारित “स्थानीयता विधेयक” को राज्यपाल पर दबाव बना कर झारखण्डी हितों की अनदेखी कर यहां के मूलवासियों-आदिवासियों के अस्तित्व को मिटा देना चाहती है। राज्यवासियों के जन भावना के विपरीत भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर राज्यपाल महोदय द्वारा “स्थानीयता विधेयक” को राज्य सरकार को वापस किये जाने के विरोध में केंद्रीय सरकार की पुतला दहन आज पूरा झारखण्ड के जिला मुख्यालय में झामुमो के कार्यकर्ता कर रही है।
आज के उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव सुलेमान बास्की, कोषाध्यक्ष बाबुधन टुडू, प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, अनारूद्दीन मिया, केंद्रीय समिति सदस्य अमृत भगत, सुनील टुडू, कुणाल अल्फ़्रेड, सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष अजफरुल शेख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।