अब मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कंटेंट की होगी जांच : गृहमंत्री

0
  • बाल आयोग के पदाधिकारियों ने हाल में कुछ अवैध रुप से संचालित मदरसों का किया औचक निरीक्षण

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि राज्य के कुछ मदरसों में पढ़ाई जा रही कथित आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है।

 

 

मिश्रा ने कहा कि मैंने भी उसको (आपत्तिजनक सामग्री को) प्रथम दृष्टया सरसरी निगाह से देखा है। इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए, हम मदरसों की जो पठन सामग्री है, उसे जिलाधिकारियों से कहकर संबंधित शिक्षा विभाग से इसकी जांच कराने तथा पठन सामग्री व्यवस्थित रहे यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किन मदरसों की बात कर रहे हैं।

 

 

कुछ वर्गों ने राज्य के कुछ स्थानों पर मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इस साल अगस्त में राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि अवैध रूप से संचालित मदरसों का मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसी जगहों की जांच की जानी चाहिए।

 

 

ठाकुर ने आरोप लगाया था कि बाल आयोग के पदाधिकारियों ने हाल में ऐसे अवैध रुप से संचालित मदरसों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि 30-40 बच्चों को स्वस्थ वातावरण के बिना रखा गया। वहां भोजन की अपर्याप्त व्यवस्था थी। मुझे डर है कि यह मानव तस्करी का मामला हो सकता है।

(भाषा)

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed