बेटी रोहिणी ने पिता को दिया किडनी, पेश की मिशाल

- लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
भारत के पूर्व रेलमंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है। लालू को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की है।
बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
ट्विटर पर लोगों ने जल्द ही उनके स्वस्थ होने एवं भारत लौटने की कामना की। प्रमोद कुमार सिंह ने लिखा- लालू जी और रोहिणी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। वहीं, रमेश यादव ने लिखा- दुआ कीजिए अपने बड़े साहब लालूजी के लिए, आपकी दुआओं की बदौलत जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लालूजी हमलोगों के बीच होंगे।
- सिंगापुर में ही रहती हैं रोहिणी
ज्ञात हो कि रोहिणी लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं। वे सिंगापुर में रही रहती हैं, जहां लालू की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है। इससे पहले लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा था कि परिवार के अलावा भी और लोग पिताजी को किडनी देना चाहते थे, लेकिन सबसे अच्छा मैच बहन रोहिणी का ही हुआ था।