औचक निरीक्षण में खुली महेशपुर प्रखंड में शिक्षा की पोल, आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं

0
  • गैरहाजिर बच्चों की भी उपस्थिति पंजी में हाज़री दर्ज
  • डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : ज़िले के उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने आज गुरुवार को महेशपुर प्रखंड में विकास का हाल जानने निकले। उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम पंचायत पहुंचे और अमलागाछी मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र शहरग्राम का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। बाल विकास परियोजना लका यह हाल देखकर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की, तत्काल संबंधित सेविका और महिला पर्यवेक्षक का मानदेय एवं वेतनादि अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।

  • सरकारी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी योजना में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरततें पाये जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इसके अलावे उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमगाछी का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बच्चों की उपस्थति, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय भवन आदि का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के क्रम में गैरहाजिर बच्चों की भी उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई थी। इस पर उपायुक्त ने प्रधान शिक्षक को निलंबित करते हुये दो पारा शिक्षक पर करवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से मानदेय स्थगित करने का निदेश दिया।सम्बंधित बीआरपी,सीआरपी का अगले आदेश तक मानदेय एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन आदि बंद करने का निदेश दिया।

 

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती चित्रा यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महेशपुर, श्री उमेश मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed