झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, साहेबगंज के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

 

झारखण्ड/साहेबगंज : आज झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, साहेबगंज के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता 2022, सदर साहिबगंज टाउन हॉल कैंपस पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया।

 

इसमें मुख्य रूप से राजेश कुमार पासवान, शिक्षा अधीक्षक साहिबगंज, श्री श्याम विश्वकर्मा एवं अमृत प्रकाश, चित्रकार की उपस्थिति में बच्चों के बीच सर्टिफिकेट, मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार झा, प्रोफ़ेसर कमल महावर, उमाशंकर पंडित, सत्यजीत कृष्णा, राजेश कुमार आर्य, कुमारी गरिमा एवं जिला भर के कई स्कूलों से बच्चे शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 400 बच्चें उपस्थित रहे। जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 1 से 3 के ग्रुप में क्रमशः शारदे चिल्ड्रन एकेडमी बरहेट से जीत दत्ता प्रथम शारदे चिल्ड्रन एकेडमी से दीपतोसिल द्वितीय एनआरपी सेंट साहिबगंज से अंजली कुमारी तृतीय ग्रुप बी क्लास फोर्थ ए क्लास 7 तक के बच्चों में क्रमशः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज सोनम सिंह प्रथम प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज से मुस्कान चौधरी द्वितीय सेंट टेरेसा अकैडमी साहिबगंज से सृष्टि श्रीवास्तव तृतीय ग्रुप सी जिसमें कक्षा 8 से 10 तक के बच्चे मैं क्रमशः बेथल मिशन बरहेट से शिवानी कुमारी प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज से ईशा कुमारी द्वितीय कृष्णा मिशन कोराडी से कृष्णा साह तृतीय।

 

साथ ही मीनाक्षी कुमारी, श्रेया कुमारी, निखिल कुमार, अनुष्का, मेरी कुमारी, आर्या राज, राजीव कुमार, रितिका कुमारी, आचार्य सिंह आदि को उत्साहवर्धक हेतु पुरस्कार दिया गया।

 

कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय को हृदय से साधुवाद एवं प्रदेश एसोसिएशन की ओर से हार्दिक बधाई दी। वहीं प्रदेश संरक्षक, जिला संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण को भी हृदय से अभिनन्दन व साधुवाद दिया। 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *