केंद्रीय विद्यालय स्थापना को लेकर केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

झारखण्ड/पाकुड़ : जिले में बच्चों के बेहतर शिक्षा को लेकर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के प्रयास वर्षों से किए जा रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय से सम्बंधित टीम ने पाकुड़ में निरीक्षण किया निरीक्षण टीम में केरल के पदाधिकारी एवं प्रिंसिपल गिनेश कुमार एन शामिल थे।
निरक्षण के क्रम में गिरनिश कुमार ने हरिणडांगा बाजार स्थित उर्दू मिडिल स्कूल का भी निरीक्षण किया जो सालो से बन्द पड़ा है बता दे कि पूर्व की रघुवर सरकार ने राज्य के सैकडों स्कूलों को मर्च किया था जिसमें उर्दू स्कूल भी शामिल है उर्दू स्कूल बंद होने से उर्दू शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का भविष्य अँधेकर मय हो गया है। जो बच्चे प्रथम वर्ग से उर्दू शिक्षा ग्रहण करते आ रहे थे आज उन्हें संस्कृत एवं अन्य विषय लेकर पढ़ना पड़ रहा है। जो उनके लिए परेशानी के कारण बना हुआ है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों झामुमो के पूर्व जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल ने उर्दू स्कूल चालू करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुहार लगाई थी वही मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द इस पर कार्रवाई होगी।
केंद्रीय टीम में शामिल श्री कुमार ने कहा कि सारे विषय वस्तु की जांच की गई है और उसका रिपोर्ट केंद्र टीम को प्रेषित किया जाएगा। उर्दू स्कूल के पूर्व अध्यक्ष मैनूल हक़ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में उक्त केंद्रीय पदाधिकारियों ने आपसी वार्तालाप में अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय पर शिक्षा प्रारम्भ करने की मंशा जताई।
सेंट्रल स्कूल को आगामी वर्ष अपनी निजी भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में उर्दू स्कूल के पूर्व अध्यक्ष मैनुल हक, पूर्व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, उर्दू स्कूल का सदस्य राशिद अंसारी, झारखंड आंदोलनकारी फारूक आलम अंसारी, मंजर आलम, जितेंद्र झा, शाहनवाज इक़बाल एवं जाकिर शेख मौजूद थे।