साइंटिफिक टेंपरामेंट को बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़ : डाइट भवन पाकुड़ में आज उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन। कार्यशाला में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं जीव विज्ञान के ऊपर 5- 5 टॉपिक का चयन करते हुए छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में मॉडल प्रस्तुत किया। जिले के 20 -20 विद्यालयों से छात्र- छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में सरकारी विद्यालयों में अधिनस्थ बच्चों के बीच विज्ञान के प्रति रुचि को डेवलप करना। साथ ही बच्चों के बीच में सभी विषयों के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाना। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उसमें पाकुड़ जिले के बच्चे अच्छा करेंगे।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला तकनीकी एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्रभारी जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी, नीति आयोग समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।