मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को ले बैठक का हुआ आयोजन
- डीसी ने किया राजनीतिक दल के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक
झारखण्ड/पाकुड़ : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 4 नवंबर 2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 को लेकर बैठक हुई।
बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की विभागीय निदेश के आलोक में 12, 13, 19 एवं 20 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उक्त तिथि को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धिकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर इलेक्टोरल वेरिफिकेशन कार्य किया जाएगा।
इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा। साथ हीं 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इस हेतु भीएचए, एनवीएसपी का भी उपयोग किया जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वह लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या सुधार हेतु सहयोग एवं जागरूक करें। साथ हीं अपने स्तर से विभिन्न राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को भी कहा गया।
बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।