बच्चा चोर समझकर दो विक्षिप्त को ग्रामीणों ने दबोचा

- किया थाना में सुपुर्द
झारखण्ड, गिरिडीह/गांवा : ज़िले के गांवा थाना क्षेत्र के पिहरा में ग्रामीणों ने आज दो विक्षिप्तो को धर दबोचा तभी समाज के प्रबुद्ध जनों ने दोनो को ग्रामीणों के भीड़ से बचा कर पीहरा पिकेट को सुपुर्द किया।
जिसके उपरांत पिकेट से गांवा थाना लाया गया जहां जांच उपरांत महिला की पुष्टि ढाब निवासी दिलीप भूईया के 40वर्षीय पत्नी गिरजा देवी के रूप में हुई। पुष्टि के बाद थाना ने विक्षिप्त महिला को उनके स्वजनों को कड़ी हिदायत देते हुए सुपुर्द कर दिया। वही दूसरे की पहचान सतगांवा थाना क्षेत्र के पुतोडिह निवासी मंगरू पासी के रूप में हुई।
इधर घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अगर इस तरह का कोई मामला आता है तो कानून को हाथो में न लेकर थाने में सूचना दे।