पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी बीडीओ पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

- बीडीओ ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद और निराधार
झारखण्ड, गिरिडीह/तिसरी : ज़िले के राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीडीओ संतोष प्रजापति खुलेआम रिश्वत की मांग करते हैं। मनरेगा की योजनाओं में भारी कमीशनखोरी मचा रखी है।
उन्होंने बताया कि पशु शेड योजनाओं में ₹15000 की मांग की जा रही है। जेई द्वारा ₹8000 की मांग को लेकर एमबी की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। दूसरी ओर भंडारी में जमीन लूटा जा रहा है। किसानों को सड़क नहीं दिया जा रहा है। लेकिन तिसरी अंचलाधिकारी भी कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं। लिहाजा राज्य सरकार व निगरानी विभाग से मांग है कि वर्तमान बीडीओ के कार्यकाल की जांच हो।
इधर इस मामले में तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। साथ ही कहा कि गुमगी के जेई पर जो आरोप लगा है। उसमें संवेदक की शिकायत पर जाँच की जाएगी।