तिसरी की एक युवति ने एक घोड़थम्बा के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगाया आरोप

- कई सालों तक किया यौन शोषण
झारखण्ड/गिरिडीह, तीसरी : शादी का झांसा देकर अपनी ही जाति के युवक द्वारा एक युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस बाबत तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने रविवार को थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के राकेशबाग कुबरी के निवासी बबलू तुरी के पुत्र पवन तुरी के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच का प्यार और भी प्रगाढ़ हो गया। दोनों हमेशा एक दूसरे से मिलने जुलने लगें। पवन तुरी उक्त युवती यानी अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने और जिंदगी भर साथ निभाने का भरोसा दिलाया।
इसी बीच पवन तुरी अपनी प्रेमी को विश्वास में ले लिया और शादी का झांसा देकर उक्त युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। जबकि युवती बगैर शादी किए इसके लिए तैयार नही हो रही थी। लेकिन पवन तुरी ने युवती को विश्वास दिलाया कि वह उसी से ही शादी करेगा और शादी का झांसा देकर एक-दो बार नही बल्कि कई सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा। विगत 25 मई 2022 को पवन तुरी उस युवती को घर से भगा कर गुजरात ले गया था। भारी मशक्कत के बाद परिजनों द्वारा दोनों को वापस लाया गया। उस समय भी पवन तुरी ने उक्त युवती के साथ शादी करने का भरोसा दिलाया था। जिसके कारण पीड़िता व उसके परिजनों ने पवन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नही कराई थी।
इस मामले में तिसरी पुलिस ने कांड संख्या 82/22 दर्ज कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया है ।