गुमगी पंचायत भवन में डीलर की मनमानी को ले ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

0
  • एमओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा

झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : ज़िले के तीसरी प्रखण्ड अंतर्गत गुमगी पंचायत भवन में डीलर की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल। एमओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा।

 

जिला परिषद सदस्य राम कुमार राउत के नेतृत्व में डीलर द्वारा राशन समय पर न देने, वजन कम देने सहित अन्य मनमानी को लेकर ग्रामीणों द्वारा जमकर हल्ला बोला गया।

 

 

इस दौरान एमओ भी गुमगी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एमओ का घेराव कर कहा कि अगस्त माह का राशन डीलरों द्वारा अभी तक वितरण नहीं किया गया है। पूछने पर डीलर बताते हैं कि अभी तक उन्हें राशन आवंटित नहीं हुआ है। जबकि ऑनलाइन देखने पर डीलरों को राशन आवंटित दिखा रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि कुछ डीलरों ने कुछ कार्ड धारियों के कार्ड पर अगस्त माह का राशन वितरण का ब्योरा चढ़ा दिया है।

 

इस बाबत एमओ पवन सिन्हा ने कहा कि इस मामले में न्याय संगत जांच कर दोषी डीलरों को शो कॉज कर कार्यवाई की जाएगी।

 

इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि महेश रावत, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रवीण यादव, उप मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रामू यादव, वार्ड सदस्य नीतीश कुमार, अरविंद यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रमेश, रुपेश, सुनील राय, सहदेव यादव, लखन यादव, जितेंद्र चौधरी, जैनुल अंसारी, अनिल हेंब्रम सहित तमाम गुमगी पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *