ब्रेकिंग : बेंगलुरु में भारी वर्षा से बाढ़ जैसे हालात

0
  • IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

बेंगलुरु में एक हफ्ते से भारी वर्षा जारी है। 3 दिन से शहरभर में पानी भरा है। सड़कें और कॉलोनियां सभी पानी में डूबे हुए हैं। उधर मौसम विभाग ने बेंगलुरु में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में लगातार भारी बारिश हो सकती है। जिससे हालात और ज्यादा खराब होने की आशंका है।

 

लोगों की परेशानियां देखते हुए अब कर्नाटक सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। बेंगलुरु में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आईटी विभाग के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी दे दी गई है। बेंगलुरु नगर निगम ने 696 अतिक्रमणों की पहचान की है। निगम का कहना है कि इन्हीं की वजह से शहर में बारिश का पानी भर रहा है। इन अतिक्रमणों को जेसीबी के जरिए गिराया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई भी लगातार राज्य में दौरे कर रहे हैं। वे बुधवार सुबह काली जीप में बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में पहुंचे। उन्हें भी पानी भरी सड़कों से ही गुजरना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि बेंगलुरु के कई हिस्सों और कर्नाटक के दूसरे इलाकों में 9 सितंबर तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *