ब्रेकिंग : दिव्यांगों का हक़ आखिर किसने मारा? धूल फांक रहे साइकिल व वैशाखी
- घोर लापरवाही का जिम्मेदार कौन है ?
- विभाग में किसकी लापरवाही से हुआ सभी सामान बर्बाद
झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : ज़िले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी के पुराने भवन में दिव्यांगों का दर्जन भर साइकिल, वैशाखी, साड़ी और सूचना पट्ट संबंधित विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो चूका है।
बता दें कि दिव्यांगों के बीच वितरण के लिए साइकिले व वैसाखियाँ विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। आज क्षेत्र में कई ऐसे विकलांग हैं, जिन्हें इनकी आवश्यकता है। लेकिन बावजूद इसके यह चीजें बर्बाद हो रही है। इसके साथ साथ वितरण की जाने वाली दलिया के पैकेट यहां पड़े हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन पैकिटों में भरी दलिया को चूहा व अन्य कीड़े मकोड़े द्वारा खाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि यह सब जहां रखा गया है।

भवन की स्थिति यह है कि इसका फर्श, दीवार से अलग होकर टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। या यूं कहें तो इस भवन और इसमें रखी वस्तुओं की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस घोर लापरवाही का जिम्मेदार कौन है ?
इस मामले में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि अग्रवाल उच्च विद्यालय के पुराने भवन में दिव्यांगों का साईकिल बर्बाद हुआ है उसका जिम्मेवार कौन है? साईकिल के साथ बैसाखी, साड़ी और दाल सभी बर्बाद हुआ है। हम डीसी महोदय और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते है कि इसमें जो भी पदाधिकारी दोषी हों उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए।
