जिले भर में रही शिक्षक दिवस की धूम
- शिक्षण संस्थानों में मनाए गए शिक्षक दिवस
झारखण्ड/पाकुड़ : 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर जिलेभर के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय कोचिंग सेंटर आदि शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस की धूम रही।
शहरी क्षेत्र के बात करें तो नगर के नेशनल स्कूल, बापू शिक्षण संस्थान, ज्ञान निकेतन, बाल विद्यापीठ, गुरुदेव कोचिंग सेंटर, ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल, बेथस्डा मिशन स्कूल, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय, डॉन बॉस्को स्कूल, धनुष पूजा मध्य विद्यालय, एलिट पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय, रानी ज्योतिर्मयी उच्च विद्यालय आदि सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्राचार्य आचार्य एवं छात्र छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। शहर के बाल विद्यापीठ स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों शिक्षकों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। वहीं नेशनल स्कूल के प्राचार्य अहसान आलम ने बताया कि सदियों से गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है। गुरु का स्थान को समाज ने सर्वोपरि माना है। इस सम्मान में हम 5 सितंबर मनाते हैं। श्री भगत ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन महाविद्वान शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। शिक्षक होते हुए भी उन्होंने शिक्षकों के प्रति आदर सत्कार उनकी प्रेरणादायक उपहार में से एक है। उनके प्यार और सम्मान को सम्मानित करते हुए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के स्मरण में उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार के कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।