तिसरी एफसीआई गोदाम में फर्श पक्कीकरण, प्लेटफार्म व नाला निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप
- तिसरी बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने निरीक्षण किया
- मौके पर कहा – बीडीओ को कार्रवाई के लिए लिखेंगे पत्र
झारखण्ड, गिरिडीह/तिसरी : ज़िले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में चल रहे फर्श पक्कीकरण, प्लेटफार्म व नाला निर्माण कार्य का प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद मुनीबउद्दीन ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ने पाया कि यहां चल रहे कार्य में भारी गड़बड़ियां है। निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता वाली ईंटे और घटिया बालू का उपयोग किया जा रहा है।
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि इस गड़बड़ी की जानकारी उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी। लेकिन आश्चर्य प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है। फिर बीस सूत्री अध्यक्ष ने इसकी शिकायत फोन पर ही संबंधित जेई से की। बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि लाखों रुपए से हो रहे निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईटें और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है यह बर्दाश्त से योग्य नहीं है।
अध्यक्ष ने इस संबंध में बीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करने की बात कही। यदि कार्य करना है तो अच्छी गुणवत्ता वाली ईंटे और बालू का प्रयोग कर पुनः काम चालू करें।
उपरोक्त के संबंध में संवेदक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।