तिसरी पुलिस आई एक्शन में, चार लोगों पर किया एफआईआर दर्ज

0
राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के खिलाफ FIR दर्ज, इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट छापने का आरोप

  • मामला ककनी और गोराटांड़ में संचालित अवैध क्रेशरों के संचालन का

झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : ज़िले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ककनी और गोराटांड़ में संचालित अवैध क्रेशरों में बीते शनिवार को हुई छापेमारी मामले में तिसरी पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है ।

खनन इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार के लिखित आवेदन पर लक्ष्मनिया के संजय यादव, ककनी के कर्णवीर यादव और गौतम यादव व गोसाईमहरी के अनवर मियां पर तिसरी थाना कांड संख्या 80/22 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है ।

 

 

बता दें कि तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो पंचायत के ककनी और गोराटांड में चल रहे चार अवैध पत्थर क्रेशरों में खनन विभाग, वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शनिवार को ध्वस्त कर दिया था ।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *