गिरिडीह में बस पर सवार युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

IMG-20220902-WA0009

झारखण्ड/गिरिडीह, राजधनवार (संवाददाता): कोलकत्ता से आ रही परिवर्तन नामक बस में सवार एक युवक की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत।

 

बस में सवारियों ने कन्डेक्टर को इसकी जानकारी देते हुए कहा की सीट पर एक सवारी अचेत अवस्था में पडा़ है जहाँ कंडक्टर ने जाकर देखा तो सवारी मृत पडा़ हुआ था। हालांकि मौत कैसे हुई इसकी जानकारी किसी भी सवारी को नही है।

#मृतक

मृतक युवक की पहचान धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के नयकाडीह गांव निवासी दिलीप यादव के रूप में किया गया है। इस बावत बस कन्डेक्टर मुन्ना प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक युवक कोलकत्ता से धनवार प्रखण्ड के बलहारा के लिए बस पर सवार हुआ था। धनवार पहुंचने पर सवारी को उतरने के लिए आवाज लगया तभी सवारियों ने बताया की एक युवक सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जब नजदीक से देखा तो इसकी सांसे नही चल रही थी। इसकी सूचना हमलोगों ने धनवार थाना पुलिस को दिया।

 

वही इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचे मृतक दिलीप यादव के चाचा तुलो महतो बताया की दो दीन पहले कलकत्ता रोजी रोटी के लिये गया था दिलीप।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *