डीडीसी ने रात्रि में हिरणपुर प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

IMG-20220822-WA0000

झारखण्ड/पाकुड़ : बीते रविवार रात्रि को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर व अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी के द्वारा हिरणपुर प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय में औचक निरीक्षण किया।

 

 

उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने सबसे पहले विवेकानंद छात्रावास, रविन्द्रनाथ टैगोर छात्रावास व अनुसूचित जनजाति आवासीय में बंक बैड, क्लास रूम, किचेन रूम का भी जायजा लिया। डीडीसी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वही डीडीसी व अपर समाहर्ता एवं उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया। भोजन करने के बाद डीडीसी ने बच्चों से पढ़ाई संबंधित विषयों के बारे में जानकारी ली, ओर पढ़ाई को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए। डीडीसी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आवासीय विद्यालय में शिक्षा को बढ़ावा देना। साथ ही छात्रों को पढ़ाई संबंधित व्यवस्था को ओर भी बेहतर बनाना ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है।

 

 

मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी श्री बिजन उराँव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजुर, हिरणपुर बीडीओ श्री उमेश कुमार स्वांसी, सीओ श्री मनोज कुमार उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *