काफी दिनों से फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- चार साल से था फरार आरोपी
झारखण्ड/पाकुड़ (हिरणपुर) : हिरणपुर पुलिस ने थाना में दर्ज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दिया है। इसी को लेकर शुक्रवार की रात पुलिस ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से पाकुड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार एक जुलाई 2018 को भंडारों में स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखे हुए 340 पीस डेटोनेटर, 269 पीस जिलेटिन व पांच किलो यूरिया बरामद किया था। इस मामले के एक आरोपी जेठा टुडू को एक जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं आरोपी साबिर अली काफी दिनों से फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एएसआइ छोटेलाल यादव सहित मुफस्सिल थाना पाकुड़ के एएसआइ सोहराब खान के सहयोग से उदयनारायणपुर स्थित घर से आरोपी साबिर अली को गिरफ्तार किया गया। वहीं वर्ष 2018 के दर्ज एक अन्य मामले के आरोपी जब्बार शेख व समीर उर्फ समीरुल शेख को पाकुड़ अंतर्गत साहपुर गांव स्थित उसके घरों से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। सभी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा गया है।