अगर इकलौती संतान लड़की है तो सीबीएसई की ओर से पढ़ाई जारी रखने मिलेगी स्कॉलरशिप

आज से 4 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। इतना ही नहीं अगस्त के अंतिम हफ्ते में भी बैंक 4 दिन के लिए बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं कि बैंकों में कब रहेगा अवकाश…

खबरों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त में इस हफ्ते 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 19 अगस्त को श्रवण वाद-8 या कृष्ण जयंती, 20 अगस्त को कृष्ण अष्टमी और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

इसके अलावा अगस्त के अंतिम हफ्ते यानी 27 और 28 अगस्त को जहां महीने का आखिरी शनिवार-रविवार है, वहीं 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण बैंकों में 4 अवकाश रहेगा।

हालांकि इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश के लिए नहीं, बल्कि कुछ ही राज्यों के लिए हो सकती हैं। उल्‍लेखनीय है कि बैंकों में अगस्त महीने में कुल 13 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगीं। इनमें साप्ताहिक अवकाशों को भी जोड़ लें तो कुल छुट्टियां 18 दिनों की हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *