ब्रेकिंग : राँची संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस सिक्किम में दुघर्टनाग्रस्त
- एयरलिफ्ट की कोशिश नाकाम
सिक्मिक के गंगटोक में एक बड़ा हादसा हुआ है। राँची से छात्रों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है। बस में 22 छात्र सवार बताए जा रहे हैं। ये सभी छात्र एक टूर पर जा रहे थे और सिलीगुड़ी के रास्ते में थे। सभी छात्र घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों को एयरलिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सफलता नहीं मिल पा रही है। अभी घायल छात्रों की संख्या का पता नहीं चल सका है।
- सीएम सोरेन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की
घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात कर समुचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।
बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवाई गई है।