• मसौढ़ी में स्टेशन जलाया 

बिहार समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को चौथे दिन भी सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ। बिहार के पटना, जहानाबाद आदि शहरों से हिंसा की खबरे आ रही है। 12 जिलों में रविवार तक इंटरनेट बंद कर दिया गया। मामले से जुड़ी हर जानकारी…

-कांग्रेस के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते रविवार सुबह यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगे।

-बिहार में 90 FIR दर्ज, रेलवे ने देश में 234 ट्रेनें रद्द की। 300 से अधिक प्रभावित।

-पटना के पास मसौढ़ी में भीड़ ने स्टेशन फूंका, पुलिस पर की पत्थरबाजी।

-जहानाबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों का हंगामा, बस और ट्रक फूंके। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा।

-मुंगेर में भी भीड़ ने किया हिंसक प्रदर्शन।

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, 8 वर्षों से भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का लगातार अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ को वापस लेना ही पड़ेगा।
8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है।

मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।

-गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स और CAPF में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया। अग्निपथ की पहली बैच को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके बाद की बैचों को आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी।

 

 

-‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बढ़ते विरोध के मद्देनजर भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा गुरुवार को बढ़ाकर 23 साल कर दी गई थी।

 

नई भर्ती योजना को सरकार ने तीनों सेनाओं में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव के रूप में पेश किया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *