पाकुड़ में स्थायी और सुरक्षित पत्थर खनन संचालन पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के हरिणडंगा हाई स्कूल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि माइंस का लीज हो जाने के बाद डीजीएमएस में निबंधन कराएं। माइंस में काम करने वाले मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट, जूता, हेलमेट आदि देना सुनिश्चित करें। मजदूरों को का समय स्वास्थ संबंधित जांच करवाएं क्योंकि डस्ट उड़ता है तो चेस्ट में जम जाने से सिरोसिस बीमारी होने का खतरा बना रहता है। मजदूरों को ससमय वेतन का भुगतान करें। कोई भी दुर्घटना आती हो जाने पर जिला प्रशासन को सूचित करें।
वहीं 500 से ऊपर क्षमता वाले का क्रशर जो भी हैं उसको पीएम 10 इंटीलाइजर लगाने का निर्देश दिया गया। क्रशर में चहरदीवार
लगावे, क्रशर के आसपास पेड़ पौधा लगाने का भी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर डीजीएमएस सीतारामपुर जोन के निर्देशक एम. एस देवरी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दुमका श्री कमलाकांत पाठक, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, खनन निरीक्षक श्री पिंटू कुमार, सहायक वैज्ञानिक पदाधिकारी श्री रवि कुमार डीएसपी श्री वैधनाथ प्रसाद, पट्टेदार एवं डीलर समेत अन्य उपस्थित थे।