जादू-टोना के चक्कर में पिता ने ले ली तीन साल की मासूम बेटी की जान
![images - 2022-06-16T203147.129](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/06/images-2022-06-16T203147.129.jpeg?fit=678%2C452&ssl=1)
- मुंह में भर दिया था कुमकुम पाउडर
मौजूदा आधुनिक समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ कर अपना जीवन तबाह कर लेते हैं। ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जहां दिल दहला देने वाली एक घटना में एक पिता ने जादू-टोना के चक्कर में अपनी ही बेटी की जान ले ली।
दरअसल आंध्र प्रदेश में अर्थमूविंग का बिजनेस करने वाले एक पिता ने कुछ ऐसा जादू-टोना किया कि उसकी तीन साल की मासूम बेटी की जान चली गई। घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने उक्त बिजनेसमैन को हिरासत में ले लिया है।
घटना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के पेरारेड्डीपल्ली गांव की है। जहां वेणुगोपाल नामक शख्स अपनी दो जुड़वां बेटियां के साथ रहता था। बुधवार को वह अपने घर पर अनुष्ठान के नाम पर जादू-टोना कर रहा था। जादू-टोने के तहत उसने अपनी बेटी पर हल्दी का पानी डाला और बाद में उसके मुंह में कुमकुम पाउडर भर दिया, जिससे बच्ची का दम घुटने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने उसे बचाया और बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां बच्ची की मौत हो गई।
कारोबार में हो रहा था घाटा, इसलिए करने बैठा था तंत्र-मंत्र
घटना की जानकारी सामने आने के बाद वेणुगोपाल के किए पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वेणुगोपाल अर्थमूविंग का बिजनेस करता है। बीते कुछ दिनों से उसे बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा था। उसका मानना था कि यह घाटा बुरी ताकतों के कारण हो रहा है। जिसके बाद वेणुगोपाल तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गया।
बच्ची के मुंह में डाल दिया था कुमकुम पाउटर, दम घुटने से मौत
तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर वेणुगोपाल अपने घर में एक अनुष्ठान कर रहा था। ताकि वह वह बुरी ताकतों को दूर भगाकर अपने व्यवसाय में मुनाफा कमा सके। इसी दौरान उसने अपनी बेटी पर हल्दी का पानी डाला और बाद में उसके मुंह में कुमकुम पाउडर भर दिया, जिससे बच्ची का दम घुटने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने उसे बचाया और बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत काफी गंभीर है। जिसके बाद उसे चेन्नई के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां मासूम की गुरुवार सुबह मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वेणुगोपाल का अर्थमूविंग बिजनेस था, जिसमें उसे काफी नुकसान हो रहा था। उसका मानना था कि यह घाटा बुरी ताकतों के कारण हो रहा है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।