PUBG के लिए माँ की हत्या, पिता ने कहा- मुझे पता था उसने माँ को मार डाला है
PUBG हत्याकांड के मामले ने देशभर में ऑनलाइंस गेम्स पर बैन का विषय एक बार फिर से चर्चा में है। यूपी के लखनऊ में एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी माँ को केवल इसलिए जान से ममार डाला क्योंकि वो उसे PUBG खेलने से मना करती थी। अब इस मामले में लड़के के पिता ने बड़ा खुलासा किया है। लड़के के पिता ने कहा है कि बेटे की हरकत से ही शक हो गया था कि उसने अपनी माँ को मार दिया है।
- पहले ही आभास हो गया था वो अपनी माँ को मार डालेगा
मीडिया चैनल से बातचीत में लड़के के पिता ने पूरी कहानी बताई है। आरोपी लड़के के पिता ने कहा, ‘मुझे पहले ही आभास हो गया था कि वो किसी भी समय अपनी माँ को जान से मार सकता है। यही कारण था कि मैं लखनऊ से तुरंत घर आना चाहता था लेकिन छुट्टी नहीं मिल पा रही थी।’
- आखिरी बात 4 तारीख को हुए थी
पिता ने आगे बताया, ‘मेरी पत्नी से मेरी आखरी बात 4 तारीख को हुई थी। तब पत्नी ने बताया था कि वो बिल जमा करने के लिए जाएगी। पत्नी ने तब शिकायत की थी कि बेटा दिनभर मोबाइल में लगा रहता है, उसको डांटा तो मानता नहीं। एक दिन वो स्कूटी निकालने की जिद कर रहा था जब पत्नी ने मना किया तो वो उससे लड़ने लगा।’
आरोपी लड़के के पिता ने बताया कि उनकी बात अक्सर बेटे से हुआ करती थी तब वो उसे समझाते थे। जब रविवार को पिता ने कॉल किया तो बेटे ने उठाया और कहा कि माँ बाहर बिजली का बिल जमा करने गई है। इसके बाद फिर कुछ समय बाद कॉल किया तो बेटे ने फिर से बहाना बनाया। इसके बाद ही पिता को शक होने लगा था कि कोई अनहोनी हुई है। आरोपी लड़के ने पिता से बहन को भी बात करने नहीं दी थी।
- मैं समझ गया उसने अपनी माँ को मार दिया है
पिता ने कहा कि ‘मुझे अंदर से घबराहट होने लगी कि आखिर कुछ तो बात है जो छुपाई जा रही है। इसके बाद मैंने ट्यूशन टीचर को कहा घर जाकर देखें तो न स्कूटी थी और न ही घर पर कोई था। इसके बाद जब बेटे की कॉल आई और उसने कहा कि माँ को किसी ने मार दिया है तभी मेरे मुंह से निकल गया कि किसी और ने नहीं तूने ही अपनी माँ को मार डाला।वो कितनी भी कहानी बनाता परंतु मुझे सच्चाई पता थी।’
बता दें कि आज पुलिस से पूछताछ में भी आरोपी लड़के को अपनी माँ की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं था। उसने बताया है कि कैसे उसने अपनी माँ को मार दिया और अपनी बहन को धमकी दी थी ववो कुछ न कहे अन्यथा उसे भी मार डालेगा।
- पिता चाहता है बेटे को किया जाए माफ
इसके बावजूद लड़के का पिता ने पुलिस से कहा है कि उसके बेटे को माफ कर दिया जाए क्योंकि पत्नी तो नहीं रही लेकिन वो उसका इकलौता बेटा है।