बड़ी खबर : 18 जुलाई को राष्‍ट्रपति चुनाव की होगी वोटिंग

0
  • 21 को मतगणना

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। 21 जुलाई को होगी वोटो की गिनती।

 

 

 

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 15 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 29 जून तक नामांकन किया जा सकेगा। 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई होगी।

 

राजीव कुमार ने चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रपति का पद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का पद है। भारत के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस करता हूं।

 

 

चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराएगा। चुनाव के लिए सांसदों को 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी।

 

 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है, जबकि नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है। 2017 में 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

 

 

संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं और केन्द्र शासित प्रदेश के निर्वाचित सदस्य मतदान करते हैं।

 

राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed