नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन
झारखण्ड/पाकुड़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्षा सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव ने संयुक्त रूप से नगर परिषद कार्यालय के समीप किया तथा सफाई के गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर नगर में सफाई हेतु रवाना किया।
उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती साहा ने कहा कि रोड स्वीपिंग मशीन की खास बात यह है कि मशीनों से सफाई करने से केवल कचरा ही नहीं बल्कि सड़क किनारे जमने वाले धूल भी साफ होंगी। रोड स्वीपिंग मशीन नगर परिषद क्षेत्र में वैक्यूम क्लीनर के जरिए यह मशीन सड़क के किनारे फुटपाथ के पास जमा होने वाले कचरा भी उठाएगी, यह कम समय में ज्यादा सफाई करेगी ही बल्कि इससे सफाई का परिणाम भी बेहतर होगा।
मौके पर वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद, राणा ओझा, रतन सरदार, इस्माइल हक, नगर स्वच्छता प्रबंधक रोहित कुमार, नगर प्रबंधक मृत्युंजय पाण्डेय, धीरज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर हिसाबी राय, प्रसन्ना शंकर मिश्रा, अनिकेत गोस्वामी, राणा शुक्ला पार्वती पासवान, प्रधान सहायक देवाशीष बर्मन, नगर स्वच्छता पर्यवेक्षक कंचन घोष, मनीष कुमार शुभम पराशर, संजय राय, अक्षय चौरसिया इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।