सड़क निर्माण में हो रहे कार्य का विभागीय इंजीनियर ने किया निरीक्षण, नहीं मिली कोई खामी

- प्राक्कलन के मुताबिक बन रहा है सड़क
झारखण्ड/पाकुड़ : आर ई ओ विभाग से बन रहे नया अंजना चांदपुर भाया पृथ्वी नगर पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बन रहे सड़क निर्माण कार्य के ऊपर शिकायत की थी कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिसे लेकर विभागीय इंजीनियर ने स्थल का निरीक्षण किया, तथा हर एक उपयोग होने वाले सामग्री का जायजा लिया, निरीक्षण में उपयोग होने वाले सामग्री में कहीं कोई खामी नहीं मिली। ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक 8 इंच की जगह सिर्फ 5 से 6 इंच पीसीसी हुआ था, मगर विभागीय इंजीनियर के द्वारा सड़क को जगह जगह खोद कर नापा गया। जांच उपरांत के बाद पता चला कि शिकायत गलत थी। पीसीसी 8 इंच की ही हर जगह निकली।
साथ ही साथ विभागीय इंजीनियर ने जी एस बी का भी निरीक्षण किया जीएसबी भी 8 इंच ही मिला, इससे पहले भी कई बार विभागीय इंजीनियर ने जी एस बी और पिसीसी का निरीक्षण किया था तब भी जी एस बी और पिसीसी की मोटाई प्राक्कलन के मुताबिक ही था, उसमें पानी से क्यूरिंग किया गया था। तथा रोलर के द्वारा पूरी सड़क को रोलिंग भी किया गया था। जिसकी फोटोज और वीडियोस हर अलग अलग लोकेशन का जी पी एस के माध्यम से लिया गया है और इन फोटोज और वीडियोस को विभाग को भेजा गया है और सन्वेदक खुद भी रखा है, उसके पश्चात ही पीसीसी कार्य का प्रारंभ किया गया। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। संवेदक तथा मैं स्वयं निर्माण कार्य में उपस्थित रहता हूं।
: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।