30 साल बाद शनि करने जा रहे हैं कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन

0
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता मन जाता है। शास्त्रों के मुताबिक शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। ज्योतिष के अनुसार शनि के राशि परिवर्तन और मार्गी या वक्री होने से इसका सभी राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। शनि ग्रह बाकी सभी ग्रहों में से सबसे धीमी गति से चलते हैं। यही कारण है कि शनि के राशि परिवर्तन का एक चक्र करीब 30 साल में पूरा होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार वर्तमान में शनि मकर राशि में हैं और 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि शनि के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जहाँ शनि के राशि परिवर्तन करते ही धनु वालों पर से शनि साढ़े साती हट जाएगी, वहीं मीन राशि वालों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी। वहीं, मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे। आइए जानते हैं कि शनि के गोहर से किन राशियों को लाभ होगा –

इसे भी पढ़ें: रात में नहीं आती है नींद तो आजमाएं वास्तु के ये सरल उपाय, सो पाएँगे चैन की नींद

वृषभ राशि 
वृषभ राशि के जातकों को शनि के राशि परिवर्तन से शुभ फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको कार्यस्थल में सफलता मिलेगी। आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और पदोन्नति के प्रबल योग हैं। इस दौरान आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा रहेगी जिससे आपको धन लाभ होगा। व्यापारी जातकों के लिए भी शनि का गोचर शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 
कन्या राशि 
शनि का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन लाभ के योग बनेंगे। जो लोग अच्छी नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिल सकती है। इस दौरान आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको लाभ होगा। प्रेम संबंधों के लिए ही समय अनुकूल है। इस दौरान आपको जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। इस दौरान आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने के योग हैं।

इसे भी पढ़ें: हाथ की रेखाओं से जानिए अपने शादीशुदा जीवन का हाल, इस रेखा के होने से बनते हैं तलाक के योग

वृश्चिक राशि 
शनि के गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस दौरान आपको कार्यस्थल पर वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप विदेश यात्रा पा जा सकते हैं जिससे आपको लाभ होने की सम्भावना है। कुल मिलकर शनि का राशि परिवर्तन लाभ देने वाला साबित होगा। 
धनु राशि 
शनि का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला साबित होगा। इस दौरान आपको शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान आप कार्यस्थल में तरक्की करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन लाभ के योग बनेंगे।
 
– प्रिया मिश्रा 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed